यूपी मे एक अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की खरीद, सरकार ने रखा ये रेट?
March 18, 2020
लखनऊ , उत्तर प्रदेश मे एक अप्रैल से किसानो से गेहू्ं की खरीद शुरू करेगी।
किसानों से यह खरीद एफसीआई तथा सरकार की विभिन्न क्रय एजेन्सियों द्वारा की जायेगी।
उत्तर प्रदेश सरकार एक अप्रैल से 1925 रूपये प्रति क्विंटल की दर से किसानो से गेहू्ं की खरीद शुरू करेगी।
खाद्य एवं रसद विभाग की प्रमुख सचिव निवेदिता शुक्ला वर्मा ने बताया कि उनके विभाग ने रबी विपणन वर्ष 2020-21 में
न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत गेंहूँ क्रय नीति जारी की है जिसके अनुसार किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य
दिलाने के लिये न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति कुन्तल के आधार पर गेहूँ की खरीद की जायेगी।
सरकार ने 55 लाख मीट्रिक टन गेंहूँ का लक्ष्य रखा है।
हालांकि गेंहूँ की आवक होने पर निर्धारित कार्यकारी लक्ष्य से अधिक गेंहूँ भी क्रय किया जा सकेगा।
the government has kept this rate? Wheat procurement will start in UP from April 1 2020-03-18