नए साल 2020 में कब-कब पड़ेगा ग्रहण, ये हैं खास तारीखें

नई दिल्ली, साल 2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर यानी आज लग रहा है। लेकिन नए साल 2020 में ग्रहण कब होगा? 

साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण कब होगा?

अगला सूर्य ग्रहण भारत में 21 जून, 2020 को दिखाई देगा। यह एक वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा।

वलयाकार अवस्था का संकीर्ण पथ उत्तरी भारत से होकर गुजरेगा। देश के शेष भाग में यह आंशिक सूर्य ग्रहण के रूप में दिखाई पड़ेगा।

साल 2020 में ग्रहण-

10 जनवरी – चंद्र ग्रहण

5 जून – चंद्र ग्रहण

21 जून – सूर्य ग्रहण

5 जुलाई – चंद्र ग्रहण

30 नवंबर -चंद्र ग्रहण

14 दिसंबर – सूर्यग्रह

Related Articles

Back to top button