पहले जहां लगा था कूड़ें का ढ़ेर, अब वहां खेला जा रहा बैडमिंटन

लखनऊ, ” प्रतिबंध : 75 घंटे 75 जनपद 750 निकाय ” स्वच्छता अभियान ने कुछ शहरों मे चमत्कारिक परिवर्तन लाने शुरू कर दिये हैं। कुछ स्थान तो ऐसे हैं कि पहले जहां  कूड़ें का ढ़ेर लगा था, वहां पर अब बैडमिंटन खेला जा रहा है। इस घटना के साक्षात दर्शन स्वच्छ भारत मिशन अर्बन, यूपी के सहायक मिशन निदेशक गुरु प्रसाद पांडेय ने किये।

 जमीनी स्तर पर अभियान की हकीकत जांचने के लिए  सहायक मिशन निदेशक गुरु प्रसाद पांडेय ने गोरखपुर नगर के सफाई स्थलों लोहियानगर, भेड़ियागढ़, इंद्रा बाल विहार और अलीनगर आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वयं  निगम के अफसरों के साथ इलाहीबाग के लाला टोली स्थित उस कूड़े से खाली कराये गये स्थान पर बैडमिंटन भी खेला जहां पहले कूड़े-कचड़े का ढेर लगा हुआ था। सहायक निदेशक ने निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों से अपील की  है कि निगम द्वारा साफ किए गए खाली स्थानों, प्लॉट में अब कचड़ा न फेकें। इसे बच्चों के खेल के मैदान के रूप में इस्तेमाल किया जाए।

Related Articles

Back to top button