दशको से यह सवाल वैज्ञानिकों और खोजकरर्ताओ के दिमाग को उलझाता रहा है, और लोगो के लिये यह बहस का मुद्दा बना रहा कि बताएं कि पहले कौन आया? मुर्गी आयी या अंडा,जब आप कहेंगे कि अंडा तो सवाल पूछा जाएगा कि अंडा दिया किसने और अगर आप कहेंगे कि मुर्गी। तो वही सवाल दोबारा पूछा जाएगा कि आखिर मुर्गी कहां से आई। वो तो किसी अंडे से ही निकली होगी।
आप सिर खुजलाएंगे, परेशान हो जाएंगे, लेकिन आपको इस सवाल का जवाब नहीं मिलेगा।इसका मतलब ये है कि मुर्गी से पहले अंडा आया, लेकिन दोबारा वही सवाल कि मुर्गी तो अंडे से निकल गई, लेकिन जिस अंडे से वो निकली वो कहां से आया।
लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया में क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों और फ़्रांस में एनईईएल संस्थान ने इस अनसुलझे सवाल से पर्दा उठाने का दावा किया है।शोधकर्ताओ के अनुसार अंडे और चिकन दोनों ही पहले आए हैं।क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी में एआरसी सेंटर ऑफ़ एक्सलन्स फॉर क्वांटम इंजीनियरिंग सिस्टम के भौतिक विज्ञानी जैक़ी रोमेरो ने कहा, क्वांटम मैकेनिक्स का मतलब ये है कि ये किसी तय नियमित क्रम के बिना हो सकती है।
वैज्ञानिकों जैक़ी रोमेरो कहते हैं, आप अपने रोज के आने-जाने का उदाहरण लें, जहां आप कुछ दूर ट्रेन से तो कुछ दूर बस से सफ़र करते हैं, आम तौर पर आप पहले बस लेते हैं और फिर ट्रेन या फिर इसके उलट। वो कहते हैं कि हमारे शोध में दोनों ही चीज़ें पहले हो सकती हैं, जिसे ‘अनिश्चितता के कारणों का क्रम’ माना जाता है,जिसे हम अपने रोज के दैनिक जीवन में नहीं देखते हैं और न ध्यान देते है।