जेनेवा,विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) कोरोना वायरस (कोविड-19) की वैक्सीन के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए रूस के साथ बातचीत कर रहा है। डब्ल्यूएचओ के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. ब्रूस आयलवर्ड ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रूस की वैक्सीन पर निणर्य लेने के लिए डब्ल्यूएचओ के पास पर्याप्त जानकारी नहीं है।
उन्होने कहा कि डब्ल्यूएचओ के समन्वय के साथ कुल नौ वैक्सीन का दूसरे या तीसरे चरण में परीक्षण चल रहा है लेकिन रूसी वैक्सीन इनमें शामिल नहीं है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को घोषणा की थी कि उनके देश ने कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया की पहली वैक्सीन तैयार कर ली है। इसके बाद रूस के स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुरास्को ने कहा कि उनका देश दो सप्ताह के भीतर वैक्सीन का उत्पादन शुरू कर देगा। उन्होंने कहा कि इस वैक्सीन की प्रभावशीलता पर संदेह करना व्यर्थ है।