संयुक्त राष्ट्र , अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की कार्यवाही पर , डब्ल्यूएचओ ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का फंड रोकने के लिए यह सही समय नहीं है।
श्री गुटेरेस का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के उस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्होंने अपने प्रशासन को डब्ल्यूएचओ को अमेरिका की ओर से दिये जाने वाले फंड को रोकने का निर्देश दिया है।
उन्होंने, “यह समय डब्ल्यूएचओ या कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले किसी अन्य मानव निर्मित संगठ के अभियान के स्रोतों की कमी करने करने का समय नहीं है। जैसा कि मैंने पहले कहा है, यह समय इस संक्रमण को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के एकजुट होने का है।”