डब्ल्यूएचओ टीम ने कोविड-19 जांच मिशन की शुरुआत की

बीजिंग, डब्ल्यूएचओ टीम ने कोविड-19 जांच मिशन की शुरुआत की औऱ डब्ल्यूएचओ की टीम के सदस्यों ने अपनी तस्वीरें भी की साझा।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) केे विशेषज्ञों की टीम ने चीन के वुहान में कोविड-19 के उदगम की जांच का अपना मिशन गुरुवार को शुरू किया।
टीम के सदस्यों के चीन पहुंचने और यहां 14 दिनों के क्वारंटीन की अवधि पूरी होने के बाद होटल छोड़ने की अनुमति दी गयी।
वायरोलॉजिस्ट मैरियन कूपमंस और जुलॉजिस्ट पीटर डेसजक समेत डब्लूएचओ टीम के सदस्यों ने अपने ट्विटर अकाउंट पर क्वारंटीन के दौरान की अपनी तस्वीरें भी साझा की है।
चीन के वुहान में पिछले वर्ष दिसम्बर में कोरोना वायरस(कोविड-19) का मामला सामने आया था और इस महामारी ने पूरी दुनिया को अपने घेरे में जकड़ रखा है।

Related Articles

Back to top button