लखनऊ, सोशल मीडिया को आम आदमी की ताकत माना जाता है। कहा जाता है कि मेंनस्ट्रीम मीडिया में व्याप्त कमियों को और जरूरतों को आम आदमी के लिए सोशल मीडिया ने पूरा किया है। शायद इसीलिए आम आदमी ने सोशल मीडिया का खुले दिल से स्वागत भी किया और जनता का मीडिया बनाने का प्रयास किया । लेकिन अब जिस तरीके से सोशल मीडिया के प्रमुख प्लेटफार्मों के राजनैतिक और सामाजिक दुरुपयोग की बातें सामने आ रही है और आम आदमी ही नहीं अब तो इससे देश की प्रमुख पार्टियों के बड़े नेता भी विचलित हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं । विदेशी मीडिया ग्रुप द वाल स्ट्रीट जर्नल, अलजजीरा मीडिया फेसबुक और ट्विटर जैसे प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के राजनैतिक दुरूपयोग पर रिपोर्ट प्रकाशित कर रहें हैं।
ऐसे में सोशल मीडिया को लेकर लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा उठाए गए सवालों पर चर्चा करना बहुत जरूरी हो जाता है। पूरी चर्चा के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-