नयी दिल्ली, कांग्रेस ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर कहा है कि ‘सब चंगा सी’ नही। ” इसके साथ ही पार्टी ने एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें वित्तमंत्री सीतारमण का बयान भी है।
कांग्रेस ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भारतीय अर्थव्यवस्था के चुनौती के दौर से गुजरने की बात स्वीकार करने पर खुशी जाहिर करते हुए तंज किया कि काश यही बात देश में ‘सब कुछ ठीक है’ कहने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कोई समझा पाता।
कांग्रेस ने कहा कि वित्त मंत्री का यह बयान देखकर उसे अच्छा लगा कि अर्थव्यवस्था को लेकर देश के जो हालात हैं सरकार का ध्यान उस हकीकत की तरफ गया है।
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर आगे कहा, “अब, कोई यही बात प्रधानमंत्री को समझा पाए तो शायद वह आने वाले दिनों में यह कहते हुए देश के नागरिकों को हताश नहीं करेंगे कि ‘सब चंगा सी’ का दावा कर देशवासियों को हताश करना बंद कर दें। ”
इसके साथ ही पार्टी ने एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें श्रीमती सीतारमण कह रही हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था चुनौती के दौर से गुजर रही है और आर्थिक विकास दर छह साल के निचले स्तर पर पहुंच गयी है।
पीएम मोदी ने गत सितंबर में अमेरिका के ह्यूस्टन में ‘हॉउडी मोदी’ कार्यक्रम के दौरान भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि यदि कोई उनसे पूछेगा कि ‘हॉउडी मोदी’ तो मेरा जवाब है कि भारत में सब कुछ अच्छा है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी कुछ दिन पहले श्री मोदी के ‘सब कुछ ठीक है’ बयान पर तंज करते हुए कहा था कि विदेशों में जाकर यह दावा करना ठीक नहीं है कि ‘सब चंगा सी’ यानी सब कुछ ठीक है, कहने से सब ठीक तो नहीं हो जाएगा।