Breaking News

व्हाइट हाउस ने खोला राज, क्यों “अनफॉलो” कर दिये प्रधानमंत्री मोदी सहित ये अकाउंट?

वॉशिंगटन, व्हाइट हाउस ने आखिर ये राज खोल ही दिया कि उसने, क्यों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भारत के छ: अकांउंट “अनफॉलो” कर दिये।

व्हाइट हाउस ने स्‍पष्‍ट किया है कि उसका ट्विटर हैंडल आमतौर पर अमेरिका राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान ही मेजबान देशों के ऑफिशियल्‍स के अकाउंट को कुछ समय के लिए फॉलो करता है और ऐसा इन ऑफिशियल्‍स की ओर से यात्रा के समर्थन में किए जाने वाले संदेशों को रीट्वीट करने के लिए किया जाता है.

इसी साल फरवरी माह के अंतिम हफ्ते में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान, व्हाइट हाउस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल – @WhiteHouse – ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , पीएमओ, इंडियन एंबेसी इन यूएस, द यूएस एंबेसी इन इंडिया और भारत में अमेरिका के राजदूत केन जस्‍टर के अकाउंट्स को फॉलो करना शुरू किया था.

इस हफ्ते की शुरुआत में, व्हाइट हाउस ने इन सभी छह ट्विटर हैंडल को “अनफॉलो” कर दिया. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर अमेरिका की बड़ी आलोचना हो रही है.

एक वरिष्‍ठ प्रशासनिक अधिकारी ने नाम गोपनीय रखे जाने की शर्त पर बताया,  “व्हाइट हाउस ट्विटर अकाउंट सामान्‍यत: अमेरिकी सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के ट्विटर अकाउंट और अन्य उपयुक्त लोगों को फॉलो करता है. उदाहरण के लिए, राष्ट्रपति की यात्रा के समय अकाउंट आमतौर पर थोड़े समय के लिए मेजबान देश के ऑफिशियल्‍स का यात्रा के सपोर्ट में उनके मैसेजेज को रीट्वीट करने के लिए फॉलो करता है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा, “मैं व्हाइट हाउस द्वारा हमारे राष्ट्रपति और पीएम को “अनफॉलो” किए जाने से निराश हूं. मैं विदेश मंत्रालय से इसे ध्‍यान में रखने का आग्रह करता हूं.”