लखनऊ, बसपा अध्यक्ष मायावती पर जोरदार हमला बोलते हुये कांग्रेस ने कहा है कि यूपी मे दर्जनों दलित उत्पीड़न की घटनाओं पर मायावती क्यों चुप है?
कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य पीएल पुनिया ने प्रदेश की भाजपा सरकार के साथ बसपा अध्यक्ष मायावती पर जोरदार हमला बोला। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार में हो रही दलित उत्पीड़न की घटनाओं पर मायावती की चुप्पी साबित करती है कि वह दलित विरोधी भाजपा सरकार के साथ हैं और आगे चल कर भाजपा के साथ गठबंधन भी कर सकती हैं।
श्री पुनिया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि संकट के समय कांग्रेस ने हरदम राजनीति से दूर रहकर सरकार का सहयोग करने का काम किया। प्रियंका जी और राहुल जी ने हमेशा कहा कि हम सेवा भाव में लगे हैं। हर जिले में पार्टी ने भोजन और राशन की व्यवस्था की। प्रियंका जी ने कहा कि बसों का भाजपा सरकार हमें क्रेडिट न दे, बस श्रमिको को घर पहुंचा दीजिये।
उन्होंने आरोप लगाया कि अयोध्या ,संभल, कन्नौज सहित दर्जनों जगह दलितों पर हुई घटनाओं को लेकर मायावती को कोई चिंता नही है। कांग्रेस 30 वर्षों से सरकार में नही है वह बताए कि उन्होंने बसपा की सरकार में क्या किया? यही बता दे कि कांग्रेस सरकारों में गरीबों, मजदूरों और दलितों के लिए शुरू की गई योजनाओं में कोई सुधार किया हो।
श्री पुनिया ने कहा की कांग्रेश लगातार दलित उत्पीड़न के मुद्दे को उठा रही है हम लड़ रहे हैं लेकिन स्वघोषित दलितों की नेता मायावती चुप हैं। मौजूदा सरकार में दलित समाज पर राज्य संरक्षण में हमले बढ़े हैं। प्रियंका जी की सक्रियता मायावती को खलती है ट्विटर पर बहन जी भाजपा का प्रेस नोट ट्वीट करती हैं। खुद मायावती मजदूरों के लिए सड़क पर नहीं उतरती। भाजपा सरकार में दलितों पर अत्याचार के कृत्य उन्हें खराब नहीं लगते। स्व. कांशीराम के बताएं रास्ते को भूल चुकी हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि वह मजदूरों के बाहर जाकर काम करने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बता रही हैं जबकि मजदूर ज्यादा कमाई के लिए बाहर जाते है। उन्हें मालूम होना चाहिए कि गांव गांव में रोजगार देने का कार्यक्रम मनरेगा, खाद्य सुरक्षा कानून आदि सब कांग्रेस ने अपनी सरकार में किया था।
उन्होंने आरोप लगाया कि बसपा अध्यक्ष का ट्वीटर हैंडल भाजपा चला रही है । कांग्रेस ने कहा है कि मायावती बीजेपी का दिया प्रेस नोट पढ़तीं हैं।