बागपत मे अधिकारियों पर क्यों जमकर बरसे नोडल अधिकारी ?

बागपत, उत्तर प्रदेश के ऊर्जा सचिव एवं बागपत में नोडल अधिकारी एम देवराज स्वास्थ्य विभाग में एंटीजन किट्स की कमी होने पर अधिकारियों पर जमकर बरसे।

उन्होंने कहा जो एंटीजन किट खत्म हो गई उन्हें लखनऊ से तत्काल मंगवाया जाए। श्री देवराज ने कहा किट्स के अभाव में कार्य प्रभावित नहीं होना चाहिए। आरटी पीसीआर किट्स में कोई कमी नही है। ऊर्जा सचिव ने कोविड़ एल टू अस्पताल चलाए जाने पर भी मंथन किया। उन्होंने कहा कोविड के जितने भी टेस्ट हो। ऑनलाइन पोर्टल पर समय से अपलोड हो जाने चाहिए।

नोडल अधिकारी ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीज का हालचाल हर रोज डाक्टर जाने। पेशेंट को अच्छा खाना दिया जाए और डॉक्टर समय-समय पर राउंड भी लेते रहें। कोविड-19 अस्पतालों में कोरोना मरीजों को पढ़ने के लिए न्यूज़ पेपर, किताबें आदि दी जाए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती शकुन्तला गौतम ,पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके टंडन ,मुख्य विकास अधिकारी हुबलाल ,सीएमएस बी एल कुशवाह ,एसीएमओ डॉ जितेंद्र वर्मा, डॉक्टर भुजवीर,डिप्टी सीएमओ डॉक्टर यशवीर सिंह समेत सभी सीएचसी अधीक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button