पूर्व कप्तान धोनी की मदद की खबर पर सोशल मीडिया पर हुई खिंचाई तो पत्नी भड़की

नयी दिल्ली,  कोरोना वायरस के कारण पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी द्वारा दिहाड़ी मजदूरों के 100 परिवारों को एक लाख रुपये की मदद देने की खबरों को लेकर उनकी पत्नी साक्षी ने मीडिया को आड़े हाथों लिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नर्स से की गई बातचीत की, ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण भारत सरकार ने देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है जो 14 अप्रैल तक चलेगा लेकिन इस दौरान देश में लाखों दिहाड़ी मजदूर हैं जो हर रोज कमा कर घर चलाते थे और लॉकडाउन के कारण उनका काम-धंधा ठप हो गया है।

ऐसी खबर आय़ी थी कि धोनी ने इन लोगों की मदद के लिए पुणे के एक गैर-सरकारी संगठन मुकुल माधव फाउंडेशन पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट को एक लाख रुपये की मदद दी है जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें काफी खरी-खोटी सुनाई थी।

बिना इलाज डाक्टर ने छोड़ दिया श्रमिक को , हो गयी मौत

इस खबर का खंडन करते हुए साक्षी ने मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली। उऩ्होंने शनिवार को ट्वीट कर कहा,“मैं सभी मीडिया हाउस से गलत खबर नहीं दिखाने का आग्रह करती हूं। आप लोगों को शर्म आनी चाहिए। मैं हैरान हूं कि जिम्मेदार पत्रकारिता कहां गायब हो गयी है।”

जेम ने काेराेना इलाज के उपकरणों की खरीद बिक्री के लिए, अलग पेज बनाया

Related Articles

Back to top button