कोरोना वायरस के कारण वन्यप्राणी उद्यान 31 मार्च तक बंद
March 17, 2020
पणजी, गोवा सरकार ने कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर राज्य के सभी वन्यप्राणी उद्यानों और राष्ट्रीय पार्कों को आगामी 31 मार्च तक एहतियात के तौर पर बंद करने के आदेश दिये हैं।
राज्य के मुख्य वन्यप्राणी उद्यान संरक्षक संतोष कुमार ने यह आदेश जारी किये हैं। आदेश के मुताबिक वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के अनुच्छेद 27 और अनुच्छेद 33 के तहत यह निर्णय लिया गया है।
गोवा में कोरोना वायरस के संक्रमण का अब तक एक भी मामला सामने नहीं आया है, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस वायरस के फैलाव पर रोकथाम के उपाय के तौर पर शुक्रवार को सार्वजनिक स्थानों पर आंशिक पाबंदी के निर्देश दिए थे।