कानपुर की खूबसूरती पर लगे धब्बों से मिलेगा छुटकारा
December 2, 2022
लखनऊ, कानपुर की खूबसूरती पर लगे धब्बों से अब तीन दिन में निजात मिल जायेगी.
इसकी शुरुआत कानपुर शहर की महापौर प्रमिला पांडे और नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने कानपुर के कोपरगंज चौराहे से कर दी है. कानपुर की खूबसूरती पर धब्बा बने 258 कूड़ा घरों को हटाकर पूरे कानपुर शहर का सुंदरीकरण किया जाएगा. कूड़ा घरों को साफकर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे.
इसके लिए गुरुवार से 75 घंटे का विशेष अभियान छेड़ दिया गया है. अभियान के तहत खुले कूड़ा घर को खत्म कर स्वच्छ स्थान में परिवर्तित करने की योजना बनाई गई है. अभियान को मिशन मोड में चलाया जाएगा.