अयोध्या, कोरोना संक्रमण के कारण अयोध्या में पांच अगस्त को भव्य राममंदिर निर्माण के लिये हाेने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम में सीमित मेहमानों को आमंत्रित किया गया है लेकिन इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के साक्षी देश दुनिया के राम भक्त अपनी टेलीविजन स्क्रीन के माध्यम से बनेंगे।
सरकार ने श्रीरामजन्मभूमि पर मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाने के लिये दूरदर्शन के जरिये सजीव प्रसारण की व्यवस्था की है। \
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने रविवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाएगा।
उन्होने लोगों से अपील की है कि कोरोना महामारी के चलते श्रद्धालु अयोध्या मत आये बल्कि अपने घरों में रहकर सजीव प्रसारण का आनंद ले और दीपोत्सव मनाये।
उन्होने कहा कि भूमि पूजन के दिन देश विदेश में बसे राम भक्त अपने घरों पर और संत-महात्मा मठ मंदिर में पूर्वाह्न 11:30 से मध्याह्न 12:30 बजे तक भजन-पूजन करें और टीवी पर भूमि पूजन का सजीव प्रसारण देंखे।