Breaking News

देश के इन पांच राज्यों मे कोरोना संक्रमितों की संख्या जानकर चौंक जायेंगे आप ?

नयी दिल्ली, देश के कुछ राज्यों मे कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है । हालात ये हैं कि केवल पांच राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या, देश भर में संक्रमितों की कुल संख्या का 65 प्रतिशत से अधिक है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश भर के 32 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 24942 तक पहुंच गयी है तथा इस महामारी के कारण मरने वालों का आंकड़ा 779 हो गया है। अब तक 5210 लोगों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है और केवल इन पांच राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16132 हो गयी है जो देश भर में संक्रमितों की कुल संख्या का 65 प्रतिशत से अधिक है।

महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और दिल्ली में कोरोना से अब तक 573 लोगों की मौत हुई है जाे देश भर में हुई मौतों का 73 प्रतिशत से अधिक है।