महागठबंधन को लेकर, मायावती ने खोले अपने पत्ते, जानिये किसकी बढ़ी धड़कन, किसके छूटे पसीने
July 24, 2018
नई दिल्ली, लोकसभा चुनाव और तीन राज्यों मे होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर, विपक्षी एकजुटता और महागठबंधन की कोशिशों के बीच बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने पत्ते खोल दियें हैं. मायावती के बयान के बाद कई दलों की धड़कन बड़ने और पसीने चूटने की पूरी संबावना है.
मायावती ने चुनावों को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि इसी साल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होने जा रहे चुनावों मे कांग्रेस के साथ तालमेल उसी दशा में हो सकता है जब हमको गठबंधन के तहत सम्माजनक सीटें मिलेंगी. उनहोने साफ कहा कि ऐसा नहीं होने पर हम अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
मायावती का यह बयान से निश्चित तौर पर कांग्रेस के लिये बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है. तीनों राज्यों की विधानसभा चुनावों में दलित-पिछड़े और माईनारिटी के वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए कांग्रेस, विभिन्न दलों के साथ तालमेल की संभावनाओं को टटोल रही है.इस सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इन तीनों प्रदेशों के पार्टी नेताओं के साथ पिछले दिनों दिल्ली में विचार-विमर्श भी किया.
मायावती का यह बयान जहां कांग्रेस के लिये धड़कनें बढ़ाने वाला है वहीं , बीजेपी के लिये भी आने वाले समय मे एक बड़े खतरे का संकेत है. अगर मायावती का कांग्रेस के साथ सम्मानजनक समझौता हो जाता है तो निश्चित तौर पर, तीनों राज्यों के विधान सभा चुनावों मे यह गठबंधन बीजेपी के पसीने छुड़ा देगा.