Breaking News

नये मामले सामने आने से कोरोना संक्रमितों की संख्या अब हुई इतनी ज्यादा ?

नयी दिल्ली ,  देश में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण के नये मामले घटने-बढ़ने के क्रम के बीच नये मामलों की संख्या अब 98 लाख को पार कर चुकी है।

देश में स्वस्थ होने वालों की संख्या में लगातार सुधार से सक्रिय मामलाें की संख्या घट रही है तथा इनकी दर पौने चार प्रतिशत से कम हो गयी है।
विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 3,419 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 98,00,484 हो गयी है। इस दौरान 2,950 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या 92,93,250 हो गयी है जबकि 68 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 1,42,290 हो गयी है।
इससे पहले केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 29,398 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमण के कुल मामले 97.96 लाख हो गये थे। इस दौरान 37,528 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को शिकस्त देने वालों की संख्या 92.90 लाख हो गयी तथा सक्रिय मामले 8544 की कमी से 3.63 लाख रह गये थे। इसी अवधि में 414 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,42,186 हो गया था।
देश में कोरोना मामलों की रिकवरी दर 94.84 और सक्रिय मामलों की दर 3.71 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।