Breaking News

विश्‍व बैंक के 45 करोड़ डॉलर से, इन प्रदेशों मे होगा भूजल प्रबंधन का काम

नयी दिल्ली ,  सरकार और विश्‍व बैंक ने  45 करोड़ डॉलर के ऋण समझौते पर हस्‍ताक्षर किए जिसका उद्देश्‍य देश में भूजल के घटते स्‍तर को रोकना और भूजल से जुड़े संस्‍थानों को मजबूत बनाना है।

विश्‍व बैंक से सहायता प्राप्‍त अटल भूजल योजना राष्‍ट्रीय भूजल प्रबंधन सुधार कार्यक्रम को गुजरात, महाराष्‍ट्र, हरियाणा, कर्नाटक, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश में कार्यान्वित किया जाएगा और यह 78 जिलों को कवर करेगा।

विशेष मानदंडों के आधार पर इनका चयन किया गया जिनमें भूजल का दोहन एवं क्षरणए सुस्‍थापित वैधानिक एवं नियामकीय साधनए संस्‍थागत तैयारियां और भूजल के प्रबंधन से संबंधित पहलों को लागू करने से जुड़े अनुभव शामिल हैं।