इस मशहूर मॉडल के साथ हुआ बड़ा हादसा,दो ट्रकों ने कार में मारी टक्कर…
January 2, 2019
नई दिल्ली,इस मशहूर मॉडल के साथ बड़ा हदसा हुआ.पाकिस्तान की मशहूर मॉडल, होस्ट और वीडियो जॉकी मथीरा सड़क हादसे में जख्मी हो गई हैं. मथीरा का इसी हफ्ते दुबई में एक्सीडेंट हुआ है.
खबरों के मुताबिक दो ट्रकों ने मथीरा की गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसमें उनकी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. हालांकि मथीरा बेहद लकी रही कि, इतने बड़े हादसे के बावजूद वो बाल-बाल बच गई. मथीरा की गर्दन और कमर पर चोट जरूर आई हैं. इस हादसे में उनकी दोस्त सारा भी जख्मी हुई हैं.
मथीरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस हादसे की जानकारी दी है. उन्होंने इमोशनल मैसेज करते हुए लिखा, ‘दुबई रोड पर मेरी दोस्त की कार को दो ट्रकों ने टक्कर मार दी. बेहद खतरनाक हादसा था, अल्लाह का शुक्रिया हम बच गए.’