24 घंटे के अंदर, योगी सरकार के एक और मंत्री ने दिया इस्तीफा

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। 24 घंटे के अंदर योगी सरकार के एक और मंत्री ने  इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले कल श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य सहित चार विधायकों ने इस्तीफा दिया था।

योगी सरकार में वन मंत्री अब दारा सिंह चौहान ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।  उन्होंने राज्यपाल को भेजी चिट्ठी में योगी सरकार पर दलितों, पिछड़ों और युवाओं की अनदेखी का आरोप लगाया है। दारा सिंह मऊ जिले की मधुबन विधानसभा सीट से विधायक हैं.

बीजेपी पर बड़ा हमला करते हुये दारा सिंह चौहान ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंत्रिमंडल में वन पर्यावरण और जन्तु उद्यान मंत्री के रूप में मैंने पूरे मनोयोग से अपने विभाग की बेहतरी के लिए कार्य किया, किन्तु सरकार की पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के साथ-साथ पिछड़ों और दलितों के आरक्षण के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है, उससे आहत होकर मैं उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं।”

Related Articles

Back to top button