भीमा कोरेगांव मामले के गवाह की हुई हत्या,कुंए में मिली लाश….
April 23, 2018
पुणे, 1 जनवरी को पुणे के भीमा कोरेगांव में दलितो और ब्राह्मणों के बीच हुए जाति संघर्ष से भड़की हिंसा के गवाह कि लाश कुएं में मिली है. सूत्रो के अनुसार मृतक के परिजनों ने हत्या किये जाने का आरोप लगाया है.
11वीं क्लास की स्टूडेंट पूजा सुरेश साकत अपने परिवार के लिए नए ठिकाने की मांग को लेकर बीते तीन महीने से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही थी. परिवार ने फरवरी में एक एफआईआर भी दर्ज कराई थी और कहा था कि कुछ स्थानीय लोग हिंसा की प्रत्यक्षदर्शी होने की वजह से पूजा को धमका रहे हैं और परेशान कर रहे हैं.
पूजा के भाई जयदीप ने बताया, ‘हमने शिकरापुर पुलिस को शनिवार दोपहर पूजा के लापता होने की सूचना दी. जिस कुएं में उसका शव मिला है, वह कोरेगांव भीमा से केवल दो किलोमीटर दूर है. हमें शक है कि गांववालों ने उसे कुएं में कूदने पर मजबूर किया होगा या फिर उसे धक्का दे दिया होगा.
पुणे पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘हम पूजा के परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों पर भी जांच करेंगे. पहले हम इसकी पुष्टि करना चाहते हैं कि उसकी मौत का कारण क्या रहा. पुलिस का कहना है कि कोरेगांव भीमा और आसपास के गांवों में भी सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया है.
बता दें, महाराष्ट्र के पुणे के पास भीमा-कोरेगांव लड़ाई की 200वीं सालगिरह पर आयोजित कार्यक्रम में दलित और ब्राह्मणों के बीच हिंसा की शुरुआत हुई थी, जिसमें एक शख्स की मौत हो गयी थी. जिसके बाद हिंसा का विस्तार प्रदेश के कई शहरों तक हो गया था. मुंबई, पुणे, औरंगाबाद, अहमदनगर जैसे शहर भीमा कोरेगांव हिंसा की चपेट में थे.