रेलवे लाइन पार कर रही महिला की दो बच्चों समेत ट्रेन से कटकर मृत्यु

मऊ, उत्तर प्रदेश में मऊ के मऊ-शाहगंज रेलखंड पर मंगलवार की दोपहर में एक महिला तथा उसके दो बच्चों की ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के अतरडीहा गांव निवासी इंद्र इंद्रकला(30) अपने एक आठ वर्षीय बेटी तथा चार वर्षीय लड़के के साथ मोहम्मदाबाद से सठीआव रेलवे स्टेशन के मध्य लक्ष्मण पट्टी गाँव के पास रेलवे लाइन पार कर रही थी।

इस बीच सूरत से चलकर छपरा को जाने वाली ताप्ती गंगा एक्सप्रेस की चपेट में आ गई। जिससे तीनों की ट्रेन से कटकर घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button