भरतपुर, में 33 केबी विद्युत लाइन में करंट लगने से वह उछलकर पास वाली छत पर जा कर गिर पड़ी।
राजस्थान में भरतपुर के मोतीमहल क्षेत्र में शनिवार को 33 केबी विद्युत लाइन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अमेरिकन गेट के निकट आर के पुरम कॉलोनी में प्रियंका शर्मा (25) सुबह छत पर झाड़ू लगा रही कि अचानक छत के ऊपर गुजर रहे 33 केबी विद्यत की लाइन से उसका सिर छू गया। इससे उसे तेज करंट लगा जिससे वह उछलकर पास वाली छत पर जा गिरी।
पुलिस ने बताया कि उसकी सिर फटने से मौत हो गई। महिला की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और भारी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई।
घटना की जानकारी के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह मौके पर पहुचे और विद्युत निगम के अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाया तथा मकानों के ऊपर से जा रही विद्युत लाइन को शिफ्ट करने की बात कही। इस संबंध में डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता संजय अग्रवाल ने कहा कि इस क्षेत्र में 33 केवी की लाइन काफी पुराने समय से डली हुई है। लोगों ने यहां प्लॉट लेकर मकान बना लिए हैं। अग्रवाल के अनुसार जिला अस्पताल में तीन डॉक्टरों का पैनल बना कर मेडिकल बोर्ड से उसका पोस्टमार्टम कराया गया है।