प्रयागराज, वैश्विक महामारी (कोविड-19) से बचाव के लिए देश में घोषित लॉकडाउन के कारण सूरत से प्रयागराज श्रमिकों ला रही विशेष ट्रेन श्रमिक एक्सप्रेस में सोमवार को एक महिला ने नैनी और प्रयागराज स्टेशन के बीच एक बच्ची को जन्म दिया।
उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सुनील कुमार गुप्त ने बताया कि श्रमिक स्पेशल गाड़ी संख्या 09705 के कोच संख्या 201466 में सूरत से बर्थ नंबर 59 पर मेजा थाना क्षेत्र के दहिया निवासी आशीष मिश्र के पत्नी सोनी मिश्रा प्रयागराज आ रही थी। नैनी और प्रयागराज स्टेशन के मध्य उन्होने एक बच्ची को जन्म दिया।
उन्होने बताया कि प्रयागराज स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर 15.55 बजे पहुंची जहां पहले से मौजूद रेलवे की डाक्टर शालिनी सिंह ने अटेंड किया। उन्हें एम्बुलेंस से महिला चिकित्सालय डफरिन भेजा गया। उन्होने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनो स्वस्थ्य हैं।