रायबरेली के भदोखर इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवती का शव

लखनऊ, संदिग्ध परिस्थितियों में

रायबरेली के भदोखर इलाके में युवती का शव

मिला है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि भदोखर इलाके के भैदपुर गांव में बबलू के घर की छत पर उसकी 22 वर्षीय भांजी शालिनी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में छत पर जली अवस्था में मिला है। उन्होंने बताया गया कि जगतपुर निवासी शालिनी करीब एक सप्ताह पहले ननिहाल रहने आयी थी।
उन्होंने बताया कि युवती बाल कम जले थे लेकिन शेष शरीर बुरी तरह से जला हुआ था। उसके परिजनों की ओर से दी तहरीर में युवती विक्षिप्त थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Related Articles

Back to top button