चारा मशीन में दुपट्टा फंसने से महिला की दर्दनाक मौत

सोनीपत, हरियाणा में सोनीपत के गांव निलौठी में मंगलवार को पशुचारा काटते हुए मशीन में दुपट्टा फंसने पर महिला की दम घुटने से मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निलौठी निवासी सुदेश (45) आज दोपहर पशुओं के लिए मशीन पर चारा काट रही थी। इसी दौरान उसका दुपट्टा मशीन में फंस गया। सुदेश के बेटे अमित ने बताया कि वह घटना के समय घर के बाहर खड़ा था। अचानक से उसकी मां का दुपट्टा चारा मशीन की गिरारी में फंस गया और उसकी मां के गले में फंदा लग गया। जब उसने चारा मशीन के खाली चलने की आवाज सुनी तो वह अंदर आया वहां अपनी मां को बेसुध देखकर उसके होश उड़ गए।

उसने शोर मचाने के साथ ही चारा मशीन को बंद किया और अपनी मां को गंभीर हालत में खरखौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद उसकी मां को मृत घोषित कर दिया।

Related Articles

Back to top button