बहराइच, उत्तर प्रदेश के बहराइच में शस्त्र सीमा बल के जवानों ने नेपाली महिला समेत दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से साढ़े आठ किलो चरस बरामद कीएजिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब दो करोड़ रुपये आंकी गई है ।
एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट मोबी ने बताया कि सुजौली क्षेत्र में एसएसबी की 70वी वाहिनी की बी0ओण्पी रमपुरवा में आज नेपाल के लाली बाजार से आई महिला कमला मगर और बल बहादुर को एसएसबी के जवानों ने तलाशी के दौरान उनके पास से साढ़े आठ किलो चरस बरामद की।
उन्होंने बताया कि नेपाल सीमा पर गश्त के दौरान दोनो को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि तस्करों की गिरफ्तारी में वन कर्मियों की भी मदद ली गई है ।