आस्ट्रेलिया दौरे के लिये महिला क्रिकेट टीम का हुआ गठन, ये हैं खिलाड़ी

कोलकाता,  मध्यक्रम की बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति अगले महीने आस्ट्रेलिया के दौरे पर 15 सदस्यीय भारत ‘ए’ महिला टीम की अगुआई करेंगी। आफ स्पिनर अनुजा पाटिल दौरे पर उप कप्तान होंगी।  अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने गुरूवार को यहां बैठक के बाद टीम का चयन किया।

युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा को भी टीम में जगह दी गयी है जिसमें सुषमा वर्मा और नुजहत परवीन के रूप में दो विकेटकीपर शामिल हैं। भारतीय टीम इस दौरे पर तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेगी। भारत ‘ए’ महिला टीम इस प्रकार है।

वेदा कृष्णमूर्ति (कप्तान), अनुजा पाटिल (उप कप्तान), प्रिया पूनिया, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, देविका वैद्य, डी हेमलता, तनुश्री सरकार, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), नुजहत परवीन (विकेटकीपर), मानसी जोशी, अरूधंती रेड्डी, रेणुका सिंह, मनाली दक्षिनी, टीपी कंवर।

Related Articles

Back to top button