Breaking News

निर्माणाधीन मकान गिरने से श्रमिक की मौत

धमतरी, छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल से गिरने से एक श्रमिक की मौत हो गयी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार नगरी में बस स्टैंड के पास गायत्री मन्दिर मार्ग पर भवन निर्माण के दौरान कल शाम राहुल (18) निवासी फरसिया तीसरी मंजिल से गिर गया। गंभीर अवस्था में उसे शासकीय अस्पताल नगरी ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। इस दौरान देर शाम मजदूर युवक ने दम तोड़ दिया। आज मजदूर का यहां पोस्टमार्टम किया गया।