जानिये कितने करोड़ रूपये की है, भारतीय विश्वकप टीम
April 17, 2019
नयी दिल्ली, इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप के लिये चुनी गयी भारतीय टीम करीब 194 करोड़ रूपये की है जो इस मेगा टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सबसे महंगी टीम होगी। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने बेशक यह कहा था कि विश्वकप टीम चुनते समय आईपीएल का प्रदर्शन कोई मायने नहीं रखता लेकिन टीम में चुने गये सभी 15 खिलाड़ी आईपीएल की आठ टीमों में से सात टीमों का हिस्सा है।
केवल राजस्थान रायल्स ही मात्र ऐसी टीम है जिसमें खेल रहे भारतीय खिलाड़ियों में से कोई भी विश्वकप टीम में शामिल नहीं है। विश्वकप टीम के भारतीय खिलाड़ियों के बीसीसीआई से मिलने वाले केंद्रीय अनुबंध और आईपीएल नीलामी की कीमत को देखा जाए तो 15 खिलाड़ियों की कुल कीमत 193.7 करोड़ रूपये बैठती है।
इन 15 खिलाड़ियों में ऑलराउंडर विजय शंकर ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास कोई केंद्रीय अनुबंध नहीं है। भारतीय कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह 7-7 करोड़ रूपये के शीर्ष केंद्रीय अनुबंध में शामिल हैं।