विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम भारत के इस शहर का करेगी सर्वे

नई दिल्ली,  कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक टीम भारत के एक शहर में सर्वे करेगी।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक टीम  राजस्थान में टोंक शहर में सर्वे करेगी।

यूपी के इन कर्मचारियों ने कोरोना से लड़ाई के लिये दिया एक दिन का वेतन

उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बताया कि बीते चौबीस घंटे में राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी बढ़ी है और टोंक में अनेक नये मामले सामने आए हैं।

टोंक में सात नये मामले तो शुक्रवार को ही आए हैं और यहां कुल संख्या 16 हो गयी है।

पायलट ने ट्वीट कर कहा कि हम इस बारे में डब्ल्यूएचओ के निर्देशों व रपट का कड़ाई से पालन करेंगे।

महानायक अमिताभ बच्चन ने लोगों को दी ये सलाह

उन्होंने लिखा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाना व रोकना हमारी शीर्ष प्राथमिकता है।

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 21 नये मामले शुक्रवार को सामने आए।

इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 154 हो गयी है।

मायावती ने सरकार को लेकर लोगों से की ये अपील

Related Articles

Back to top button