लंदन, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पिछले महीने खेले गए आईसीसी विश्वकप के फाइनल में विवादास्पद थ्रो की समीक्षा होगी। इंग्लैंड ने सुपर ओवर में विश्वकप जीता था।
लेकिन सुपर ओवर से पहले निर्धारित समय के आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्तिल का थ्रो इंग्लैंड के बेन स्टोक्स के बल्ले से टकरा कर विकेटकीपर के पीछे सीमा रेखा पार गया था।
अंपायर कुमार धर्मसेना ने खिलाड़ियों के भागे दो रन को जोड़ते हुए छह रनों का इशारा किया था जबकि थ्रो के समय को देखते हुए खिलाड़ियों को भागकर लिया गया एक ही रन मिलना चाहिए था।
धर्मसेना ने भी इस मामले के तूल पकड़ने के बाद फैसले में अपनी गलती को स्वीकार किया था।