नयी दिल्ली , विश्व के सबसे बड़े कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत होने जा रही हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे बड़े कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहे हैं।
श्री मोदी शनिवार की सुबह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इसकी शुरुआत करेंगे।
इस मौके पर सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 3006 टीकाकरण केंद्र वीडियो कांर्फेंसिग से जुड़ेंगे। टीकाकरण के शुभारंभ दिवस पर प्रत्येक केंद्रो में करीब 100 लोगों को टीके लगाये जायेंगे।
कार्यक्रम के तहत हेल्थ केयर वर्कर्स जैसे प्राथमिकता वाले समूहों को पहले टीकाकरण का लाभ दिया जायेगा। सरकारी और निजी क्षेत्र में एकीकृत बाल विकास योजना के तहत कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों (आंगनबाड़ी सहायिका ) का पहले चरण में टीकाकरण किया जायेगा।कोरोना महामारी, वैक्सीन रोलआउट और को-विन सॉफ़्टवेयर से संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए सप्ताह के 24 घंटे समर्पित कॉल सेंटर -1075 भी स्थापित किया गया है।