कल वाराणसी से यादव महासभा के बैठकों की होगी शुरूआत, कार्यक्रम स्थल बदला
August 25, 2019
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में अपने संगठनात्मक ढांचे को दुरुस्त करने के लिए, अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा अपनी पहली समीक्षा बैठक सोमवार को वाराणसी मे करने जा रही है।
समीक्षा बैठक प्रात 11:00 बजे से प्रारंभ होंगी।
महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री जगदेव सिंह यादव दोपहर डेढ़ बजे प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम स्थल मे परिवर्तन कर दिया गया है।
वाराणसी के जिला अध्यक्ष शिव अधार यादव ने बताया कि पहले समीक्षा बैठक का आयोजन गढ़वा घाट आश्रम मे किया गया था।
अब कार्यक्रम स्थल बदल दिया गया है।
अब समीक्षा बैठककृष्णा कोचिंग इंस्टीट्यूट, रामकटोरा, निकट लहुराबीर, वाराणसी मे होगी।
जिला उपाध्यक्ष राजू यादव ने बताया कि बैठक संबंधी किसी भी जानकारी के लिये प्रमुख महासचिव अरूण यादव 9935544338 और ब्रिजेश यादव 7905522651 से संपर्क किया जा सकता है।
वाराणसी मे हो रही पहली समीक्षा बैठक मे 21 जिलों को आमंत्रित किया जा रहा हैं।
आमंत्रित जिलों मे वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर, इलाहाबाद, फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, सोनभद्र, संत रविदास नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराज गंज, बस्ती, संतकबीर नगर, सिद्धार्थ नगर शामिल हैं।
बैठक मे भाग लेने के लिये वाराणसी मे, अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रमुख पदाधिकारियों का पहुंचना शुरू हो गया है।
महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री जगदेव सिंह यादव, महासचिव अशोक यादव सहित कई मंडल व जिलों के पदाधिकारी एक दिन पूर्व ही वाराणसी पहुंच गयें हैं।