यादव महासभा के पुनर्गठन के लिये प्रदेशभर मे होंगी समीक्षा बैठकें, कार्यक्रम घोषित
August 22, 2019
लखनऊ, अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा उत्तर प्रदेश में अपने संगठनात्मक ढांचे को दुरुस्त करने के लिए समीक्षा बैठकों का आयोजन करने जा रही है।
यह जानकारी यादव महासभा के मुख्य प्रवक्ता अनुराग यादव ने दी।
यादव महासभा के मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि यादव समाज के सबसे बड़े संगठन अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री जगदेव सिंह यादव ने राज्य स्तर पर संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से दो माह मे प्रदेश के सभी 18 मंडल इकाईयों तथा 75 जिला इकाईयों के पुनर्गठन करने का निर्णय लिया है।
प्रदेश अध्यक्ष द्वारा मंडल व जिला इकाईयों के पुनर्गठन हेतु, पूरे प्रदेश मे तीन समीक्षा बैठकें क्रमश वाराणसी, मुरादाबाद और लखनऊ में आयोजित की जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि वाराणसी में 26 अगस्त, मुरादाबाद में 8 सितंबर और लखनऊ में 22 सितंबर को समीक्षा बैठकों का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमे क्रमश 21, 26 और 28 जिलों को आमंत्रित किया जा रहा हैं।
समीक्षा बैठकों में संबंधित मंडलों और जिलों के मौजूदा पदाधिकारियों के साथ-साथ यादव समाज के लिए सक्रिय रूप से कार्य करनेके इच्छुक सामाजिक व्यक्ति भाग ले सकते हैं।
आगे की रणनीति का खुलासा करते हुए मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि उपस्थित लोगों में से ही मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और जिला महासचिव का चयन किया जाएगा।
समीक्षा बैठकें प्रात 11:00 बजे से प्रारंभ होंगी और कार्य समाप्ति तक चलेंगी।
तीनों बैठकों में प्रदेश अध्यक्ष जगदेव सिंह यादव स्वयं तथा वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम का संपूर्ण विवरण इस प्रकार है-
1- 26 अगस्त 2019
स्थान- गढ़वा घाट आश्रम, वाराणसी
संपर्क सूत्र – अरूण यादव 9935544338 – ब्रिजेश यादव 7905522651
आमंत्रित जिले – वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर, इलाहाबाद, फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, सोनभद्र, संत रविदास नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराज गंज, बस्ती, संतकबीर नगर, सिद्धार्थ नगर,
2- 08 सितंबर 2019
स्थान- पंचायत भवन, कंपनी बाग, मुरादाबाद,
संपर्क सूत्र- जितेंद्र यादव 9412235629 – प्रत्यूष यादव 9927040830