लखनऊ, सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण लागू होने के बाद, दलितों-पिछड़ों मे आरक्षण को लेकर किये जा रहे भेदभाव को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ जबर्दस्त आक्रोश है। जातीय जनगणना की मांग को लेकर, यादव सेना ने अम्बेडकर मंडल रथयात्रा निकालने की घोषणा की है।
यादव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने कहा कि अमीर सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण लागू होने के बाद, अब पूरे देश में सामाजिक आर्थिक सर्वे 2011 के आंकड़ों को तत्काल जारी करवाने तथा 2019 में दलितों- पिछड़ों की सरकार बनने पर जातिगत जनगणना करवाने और आबादी के हिसाब से आरक्षण लागू करने के लिए पूरे देश में अंबेडकर मंडल रथयात्रा निकाली जाएगी।
उन्होंने कहा कि मुट्ठी भर सामंतवादी मनुवाद के पोषकों को उखाड़ फेंकने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है। अब संपूर्ण भारत जय भीम, जय मंडल और जय समाजवाद के नारों से गूंजेगा। केंद्र में दलितों पिछड़ों की सरकार आने से अब कोई भी रोक नहीं पाएगा।
उन्होने कहा कि जिस तरह ओबीसी आरक्षण लागू होने पर आरएसएस/सवर्ण लोगों ने पूरे देश में राम मंदिर के नाम पर पूरे देश में रथयात्रा निकालकर दलित आदिवासी और पिछड़ों को हिन्दू बनाकर पहली बार “बीजेपी नामक सवर्ण पार्टी” का अभ्युदय कर केंद्रीय सत्ता हासिल कर ली थी, उसी तरह आज दलित, पिछड़े, आदिवासी और अल्पसंख्यकों के सभी नेतागण अगर जनजागरण के लिये पूरी देश की यात्रा पर निकल पड़े तो इनको 2019 में सत्ता में आने तथा प्रधानमंत्री बनने से कोई रोक नहीं सकता है?