इंग्लैंड के खिलाफ शेष दो टेस्ट मैचों से ये दो दिग्गज खिलाड़ी हुये बाहर, टीम घोषित
यादव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि पिछड़े वर्ग के कल्याण हेतु मण्डल आयोग की रिपोर्ट जारी करने वाले बी.पी मण्डल की जंयती के एक दिन पूर्व 24 अगस्त को प्रात: 11 बजे मण्डल यात्रा निकाली जायेगी. मण्डल यात्रा गुलाब खेड़ा से प्रारंभ होकर 1090 चौराहे पर समाप्त होगी.
शिव कुमार यादव ने बताया कि मण्डल यात्रा के माध्यम से दलित पिछड़े लोगो में जन जागृति लाने का काम किया जायेगा. हमारी प्रमुख मांग है कि वी.पी मडंल की जंयती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित हो और 25 अगस्त को न्याय दिवस घोषित किया जाये. उन्होने कहा बी.पी.मडंल जी के नाम पर स्मारक स्थल और जिला स्तर पर पुस्तकालय का निर्माण करवाया जाये.
यादव सेना के अध्यक्ष ने किसानो का मुद्दा उठाते हुए कहा कि किसानों की सब्सिडी और फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाया जाये. उन्होनें कहा कि जो किसान दूध पर आश्रित है, किसानों की आय बढ़ाने के लिए दूध के दामों में बढ़ोत्तरी की जाये. शिव कुमार यादव ने दलित पिछड़ों से भारी संख्या मे मंडल यात्रा मे शामिल होने की अपील की. लखनऊ मे मंडल यात्रा का नेतृत्व यादव सेना के जिलाध्यक्ष जगन्नाथ यादव करेंगे.