लखनऊ, यमुना का जलस्तर बढ़ने से यूपी के एक जिले के कई गांव बाढ़ की चपेट मे आ गयें हैं।
उत्तर प्रदेश में यमुना का जलस्तर बढ़ने से कौशांबी जिले के चायल और मंझनपुर तहसील क्षेत्र के सात गांव बाढ़ की चपेट में आ गए है ।
आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि चायल तहसील क्षेत्र में गौशालाओं में बाढ़ से पिपरहटा नंदा का पुरवा मल्ही पुर सैदपुर पठान पुरवा एवं मंझनपुर तहसील क्षेत्र का बड़ह री प्रभावित है ।
मल्लेपुर गांव की दो गौशालाओं में पानी घुस गया है । जिला प्रशासन ने यमुना के जलस्तर पर अपने निगाहें टीका रखी।
उन्होंने बताया कि चायल तहसील के मल्हीपुर गांव में जलभराव से तीन मकान गिर गए।