2000 करोड़ रुपए का ब्यौरा है, येदियुरप्पा डायरी में, उठी जांच की मांग
April 16, 2019
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए कहा कि येदियुरप्पा डायरी की जांच करने के लिए लाेकपाल को स्वत संज्ञान लेना चाहिए। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने पार्टी मुख्यालय में एक विशेष संवादददाता सम्मेलन में कहा कि येदियुरप्पा डायरी का पूरा ब्योरा सामने आ चुका है।
इस डायरी में वर्ष 2012 के दाैरान भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय समिति और उसके सदस्यों को लगभग 2000 करोड़ रुपए पहुंचाने का उल्लेख है। डायरी के प्रत्येक पेज पर श्री बी एस येदियुरप्पा के हस्ताक्षर हैं। सिब्बल ने संवाददाता सम्मेलन में डायरी का एक विडियो भी दिखाया।
उन्होेंने कहा कि इस मामले में भाजपा का शीर्ष नेतृत्व शामिल हैं। प्रधानमंत्री और उनके मंत्रियों के नाम हैं। इसलिए इसकी जांच लोकपाल को करनी चाहिए। इस मामले में लोकपाल को स्वतरू संज्ञान लेना चाहिए। उन्होेने कहाकि कांग्रेस का मानना है कि येदियुरप्पा डायरी की जांच होनी चाहिए। लोकपाल का गठन हो गया है। लोकपाल की पहली जांच यही होनी चाहिए और प्रधानमंत्री और इनके मंत्रियों से सवाल पूछने चाहिए। पूरी तरह से जांच होनी चाहिए।