अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव की तैयारियों के मद्देनजर योग कार्यक्रम की कि गई रिहर्सल

कानपुर, किदवई नगर संजय वन में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव की तैयारियों के मद्देनजर योग कार्यक्रम की रिहर्सल के दौरान कानपुर भाजपा बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, किदवई नगर मंडल के अध्यक्ष दीपांकर मिश्रा द्वारा योग किया गया।

जिसमें योगाचार्य मनोज त्रिपाठी, अध्यक्ष एवं कार्यक्रम आयोजक वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता, संयोजक सुनील कुमार मिश्रा का भव्य स्वागत किया गया। ज्ञात होना चाहिए की 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के अंतर्गत हर साल किदवई नगर संजय वन में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन होता आया है। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों का आना रहता है। इस बार कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सुंदर-सुंदर स्टालों का लगना।

जिसमें जलपान की निशुल्क व्यवस्था करी गई है। आज होने वाले कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के चर्चित व्यापारी नेता अनूप कुमार तिवारी, आदर्श व्यापार मंडल कानपुर के अध्यक्ष हिमांशु पाल,राजू जायसवाल, सुनील कुमार मिश्रा, राजेश शुक्ला, विनोद गुप्ता, अजय द्विवेदी, सुप्रिया गुप्ता, प्रीति वैश्य, गिरीश चंद्र दीक्षित, प्रकाश चंद्र गुप्ता, अल्पना गुप्ता, ज्योति गुप्ता, उमाशंकर, सहयोगीसंस्थान अमर उजाला, एबीसी न्यूज़, नगर संवाद एवं टीवी 30, न्यूज़ 85., स्पोर्ट्स सेंटर साइड नंबर 1, मालाबार गोल्ड एंड डायमंड लिमिटेड,आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर-मनोज सिन्हा

Related Articles

Back to top button