चित्रकूट दौरे के बाद सीएम योगी एक्शन मे, अफसरों पर गिरी गाज, ठेकेदार पर एफआईआर
September 14, 2019
लखनऊ, चित्रकूट दौरे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ पूरे एक्शन मे आ गयें हैं. चित्रकूट के अफसरों पर मुख्यमंत्री की गाज गिरी है.
चित्रकूट के दो दिवसीय दौरे में आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक ली.
समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने प्राइमरी स्कूलों में देर से बैग की आपूर्ति न कर पाने पर ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया,
साथ ही काम देने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिए.
वहीं आयुष्मान योजना में लक्ष्य के मुताबिक कार्ड न बनने पर सीएमओ से स्पष्टीकरण मांगा.
सीएम के चित्रकूट दौरे के बाद जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और चित्रकूट जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक हटा दिए गए हैं.
इस बैठक में अनुपस्थित रहे एआरटीओ को सीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया.
सीएम योगी आदित्यनाथ के चित्रकूट दौरे के बाद जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेन्द्र सिंह हटा दिए गए हैं.
डॉ विनोद कुमार यादव चित्रकूट के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाए गए हैं.
वहीं चित्रकूट जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संपूर्णानंद मिश्रा भी हटाए गए हैं.
उनकी जगह डॉ आरके गुप्ता को चित्रकूट जिला अस्पताल का नया सीएमएस बनाया गया है.
#cmo #yogi #chitrukut 2019-09-14