सीएम योगी ने की विकास कार्यों की समीक्षा, त्योहारों पर सतर्कता बरतने के निर्देश

गोरखुपर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में किए जा रहे निर्माण कार्यों को समय से पूूरा करने के साथ त्योहारों के मद्देनजर राज्य में विशेष सतर्कता बरतने के अधिकारियों को निर्देश दिए ।

बछड़ी देगी गाय से ढाई गुना अधिक दूध, नई तकनीक हुई विकसित…..

गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री ने रविवार को जिले में किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को जिले में किए जा रहे निर्माण कार्यों को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी को प्रत्येक 15 दिन में निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने तथा प्रत्येक निर्माण कार्य के लिए अलग.अलग नोडल अधिकारीध्टीम बनाकर गुणवत्ता की निगरानी कराए जाने के निर्देश दिए।

बिग बॉस 13 में ये भोजपुरी स्टार बनेंगे पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोई भी निर्माण कार्य लम्बित न रहे। इन कार्यों में यदि कोई कठिनाई आती हैए तो शासन को अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि लोगों को बुनियादी सुविधा मिले इसके लिए योजना बनाकर कार्य करें। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को त्योहारों के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने और समय.समय पर सघन जांच अभियान चलाने के भी निर्देश दिए।

कई शहरों के बाद अब बदलेगा हज हाउस का नाम

मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में निर्माणाधीन इण्टर कालेजोंए स्टेडियमए ड्रेनेज सिस्टमए राप्ती नदी पर बन रहे पक्के घाट निर्माण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि राप्तीध्रोहिन नदी में गिरने वाले नालों को रोकने के लिए एक विस्तृत कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत की जाएए जिससे उसका स्थायी समाधान हो सके। उन्होंने खेलो इण्डिया के तहत ग्राम पंचायतों में खेल के मैदान चिन्हित करने के निर्देश देते हुए कहा कि  जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर खेल के मैदान में ओपेन जिम तथा अन्य खेल के सुविधाएं स्थापित की जाएं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ठण्ड के दृष्टिगत रैन बसेरे की व्यवस्था व कम्बल आदि की खरीद की कार्यवाही पूर्ण कर ली जाए। कोई भी व्यक्ति ठण्ड में खुले आसमान के नीचे न सोने पाए।

यूपी में 30 नवम्बर तक अधिकारियों की छुट्टी बंद

उन्होंने सड़क निर्माण की समीक्षा करते हुए 15 नवम्बर तक सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं तथा इसमें समझौता न किया जाए। उन्होंने देवरिया.गोरखपुर फोरलेन एवं महराजगंज.गोरखपुर फोरलेन की निर्माण की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों को तेजी लाने तथा गोरखपुर.वाराणसी फोरलेन को भी ठीक कराने का निर्देश दिए।

कुएं से अचानक आने लगी रहस्यमयी आवाज,डर के मारे लोगों ने छोड़ा घर

श्री योगी ने नगर निगम एवं शहर की सीमा विस्तार के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि इसके लिए व्यापक कार्य योजना तैयार की जाए। उन्होंने नगर निगम को छठ पर्व के दृष्टिगत घाटों की साफ.सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं पूर्ण करने तथा शहर में पार्किंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास निर्माण में तेजी लायी जाए तथा गोरखपुर ओवरब्रिज के नीचे की सड़क को ठीक कराया जाए। बैठक में शासन.प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

पिज्जा खाने वालो के लिए बुरी खबर,कंपनी ने लिया ये बड़ा फैसला….

यूपी के यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेजों में बैन हुआ मोबाइल …

यूपी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया ये बड़ा तोहफा….

खत्म हो रहीं सरकारी नौकरियां, मंत्री बोले- 400 विभाग होंगे बंद

महात्मा गांधी के ‘हे राम’ और ‘जय श्रीराम’ में क्या फर्क है ?

केन्द्र सरकार के सरकारी कर्मचारियों को मिला ये बड़ा तोहफा….

Related Articles

Back to top button