भ्रष्टाचार से तंग अए श्यामू तिवारी ने आज लखनऊ में विधानसभा के सामने आत्मदाह का प्रयास किया. इस दौरान मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. श्यामू तिवारी ने खुद को आरटीआई कार्यकर्ता बताया और कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ वह 2015 से लड़ाई लड़ रहा है. उसने कई जगह गुहार लगाई. डीएम से लेकर मुख्यमंत्री तक उसने गुहार लगाई लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी. पिछले दो दिन से वह लखनऊ में दर-दर की ठोकरें खा रहा है.
उसने बताया कि मुख्यमंत्री आवास पर मिलने गया तो वहां कह दिया गया कि जनता दरबार में आओ. इसी के बाद से उसने आत्महत्या करने की ठानी. जानकारी के अनुसार श्यामू तिवारी उन्नाव का रहने वाला है. उसका कहना है कि गुड़े कोटा बांटते हैं और मारते पीटते हैं. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.