लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत सुदीक्षा भाटी के परिवार को आज 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की । उन्होंने कहा कि सुश्री भाटी की स्मृति में उनके गांव में बच्चों के लिए पुस्तकालय एवं प्रेरणा स्थल का निर्माण कराया जाएगा।
सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि मुख्यमंत्री से आज उनके सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर सुदीक्षा भाटी के माता-पिता एवं मामा ने भेंट की। उनके साथ राज्य सभा सांसद सुरेन्द्र नागर एवं विधायक तेजपाल नागर भी थे।
मुख्यमंत्री ने सुदीक्षा भाटी के परिजनों को हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि सुदीक्षा देश की बेटी थीं। उसने अपने संघर्ष, परिश्रम और मेधा से देश का नाम रोशन किया है। सुश्री सुदीक्षा भाटी की स्मृति में निर्मित कराया जाने वाला प्रेरणास्थल तथा पुस्तकालय छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणादायी और उपयोगी सिद्ध होंगे।
मृत्यु से पूर्व, वह संयुक्त राज्य अमेरिका में अध्ययनरत थीं। उन्होंने मुख्यमंत्री की सुदीक्षा की स्मृति में प्रेरणा स्थल के निर्माण की घोषणा पर संतोष व्यक्त किया।