Breaking News

योगी सरकार ने की एससी, एसटी आयोग के सदस्यों और अध्यक्ष की नियुक्ति

लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग में अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवं सदस्य के लिए 18 लोगों को नामित किया गया है।

समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव के0 रविन्द्र नायक ने इस सम्बन्ध में अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार आयोग के अध्यक्ष के लिए आगरा निवासी डाॅ0 राम बाबू हरित को नामित किया गया है। उपाध्यक्ष पद के लिए शाहजहाँपुर निवासी मिथिलेश कुमार व सोनभद्र निवासी रामनरेश यादव को नामित किया है।

आयोग के नामित सदस्यों में साध्वी गीता प्रधान सम्भल, ओमप्रकाश नायक अलीगढ़, कमलेश पासी वाराणसी, रमेश तूफानी लखनऊ, शेषनाथ आचार्य बलिया, तीजा राम आजमगढ़, अनीता सिद्धार्थ जौनपुर, रामआसरे दिवाकर फर्रूखाबाद, श्याम अहेरिया मथुरा, मनोज सोनकर वाराणसी, श्रवण गोण्ड सोनभद्र, अमरेश चन्द्र चेरो सोनभद्र, किशनलाल सुदर्शन कानपुर, के के राज इटावा को शामिल किया गया है। इनका कार्यकाल एक वर्ष या 65 वर्ष की उम्र जो भी पहले हो तक के लिए रहेगा।