लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में तीन फीसदी की बढोत्तरी का ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस आशय की घोषणा शुक्रवार शाम की गयी। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता और महंगाई राहत एक जनवरी 22 से प्रभावी होंगी। इससे पहले राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 31 फीसदी थी जिसे अब 34 फीसदी कर दिया गया है।
सीएम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया “ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारियों के व्यापक हित का ध्यान रखते हुए दिनांक 01 जनवरी 2022 से महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर 31 प्रतिशत के स्थान पर 34 फीसदी करने का निर्णय लिया है।”