योगी सरकार ने छुट्टा गोवंश की देखभाल के लिए 33 करोड़ स्वीकृत

लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने छुट्टा गोवंश संरक्षण ,संवर्धन तथा भरण-पोषण आदि के लिए चालू वित्तीय वर्ष में 33 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की है।

पशुधन विभाग से आज यहां मिली सूचना के अनुसार इस सम्बन्ध जारी शासनादेश में आवंटित 33 करोड़ रुपये की धनराशि का उपयोग अधिकतम 30 रूपये प्रतिदिन प्रति गोवंश की दर से किया जायेगा। योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश निदेशक, प्रशासन एवं विकास, पशुधन विभाग को दे दिए गए है।

उन्होंने बताया कि आदेश में कहा गया है कि स्वीकृत धनराशि का आंवटन जिलों को नियमानुसार उनके द्वारा प्राप्त मांग के अनुरूप सुसंगत दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया जाये तथा समय-समय पर प्रगति से शासन को भी अवगत कराया जाये।

Related Articles

Back to top button