लखनऊ, यूपी मे विधानसभा चुनावों से ठीक पहले योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह अपनी उपेक्षा के चलते नाराज बताये जातें हैं। वह अब समाजवादी पार्टी मे शामिल होंगे ।
सपा में दूसरे दलों के नेताओं से टूटकर आने वालों का तांता लग गया है। बीजेपी और योगी सरकार को आज उस समय बड़ा झटका लगा जब कद्दावर कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होने अपना इस्तीफा बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा के जरिये भिजवाया है। यह बताया जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य का स्वास्थ्य ठीक नही है। राज्यपाल को भेजे पत्र मे उन्होने आरोप लगाया है कि दलित, पिछड़ों की उपेक्षा की जा रही है।
स्वामी प्रसाद मौर्य बीएसपी से बीजेपी में आए थे। स्वामी प्रसाद मौर्य की पुत्री संघमित्रा बीजेपी से सांसद हैं। मंत्री होने के बावजूद वो खुद को उपक्षेति महसूस कर रहे थे। मौर्य की सबसे बड़ी शिकायत है कि मुख्यमंत्री योगी उनसे ठीक से बात तक नहीं करते थे।